February 8, 2025

ओवरलोड वाहनों पर झबरेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो वाहन सीज, लाइसेंस भी होंगे निरस्त

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/झबरेड़ा (देशराज पाल)। क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए झबरेड़ा पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की है। अभियान के दौरान पुलिस में ओवरलोड में दो वाहनों को सीज किया है।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा सडक दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति की रोकथाम हेतु ओवरलोड वाहनों एवं लोडर वाहनों में सवारी परिवहन करने वालों पर ठोस कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इन्हीं निर्देश के क्रम में थाना झबरेडा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को इकबालपुर में चैकिंग के दौरान दो छोटे हाथियों को रोककर चैक किया गया तो दोनो वाहनों में 40 व 20 महिला, पुरूष सवार थे। दोनो वाहनों को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज करते हुए चालको के लाइसेंस निरस्त्रीकरण की रिपोर्ट एआरटीओ रुडकी को भेजी की जा रही है। ओवर लोर्ड वाहनो व नियम विरुद्ध क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनो व वाहन चालको के विरूद्ध कार्रवाई आगे भी लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *