दरोगा की प्रताड़ना से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे लेट कर की आत्महत्या

Getting your Trinity Audio player ready...
|
कानपुर (देशराज पाल)। दरोगा की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ट्रेन के आगे लेट कर आत्महत्या कर ली है। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट से मामले का खुलासा हुआ। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दानिश खान उम्र 28 वर्ष निवासी मीरपुर उत्तर प्रदेश ने माल रोड स्थित शिव नारायण टंडन पुल के नीचे ट्रेन के सामने पटरी पर लेट कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके पास से एक चार पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में बेगमपुरवा चौकी इंचार्ज माजिद अहमद, बहन, जीजा पर फर्जी मुकदमे में फंसा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। रेल बाजार थाने में उसकी तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक दानिश के भाई लवी का कहना है कि दानिश बहन अंजुम के पति बाबूपुरवा निवासी सरताज अहमद के साथ ट्रेडिंग का काम कर रहा था औ दोनों के बीच पैसे के लेनदेन का मामला चल रहा था। सरताज ने पत्नी अंजुम को वादी बनाकर इसी साल नौ सितम्बर को बाबूपुरवा थाने में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया था कि दानिश और उनकी मां रईशा ने मिलकर 20 जुलाई को अंजुम के घर से 4 लाख रुपये और सोने के जेवरात चुराए। लवी का आरोप है कि बेगमपुरवा चौकी इंचार्ज और विवेचक माजिद अहमद सरताज के साथ मिलकर दानिश को डरा धमका रहा था। इसी से तनाव में आकर उसने जान दी। वहीं मामले में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने कहा कि सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है। मामला जांच में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।