जिले की पुलिस ने सुबह सवेरे चलाया तूफानी सत्यापन अभियान, लोगों में हड़कंप

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। जिला हरिद्वार की थाना कोतवाली पुलिस ने सुबह सवेरे से ही तूफानी सत्यापन अभियान चलाया। सुबह सवेरे अपने घरों के बाहर पुलिस को देख लोगों में हड़कंप मच गया। जब बाद में पता चला कि यह तो सत्यापन अभियान के लिए आए हैं तब जाकर लोगों ने रात की सांस ली। इस दौरान पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह से कई से जुर्माना वसूला तो कई को चेतावनी देकर छोड़ा और सत्यापन अभियान को आगे बढ़ाया।
जब से हरिद्वार जिले की एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने कमान संभाली है तभी से जिले के कोतवाली थाना पुलिस को उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सख्त निर्देश दे रखे हैं और इन्हीं निर्देशों का अनुपालन करते हुए जिला हरिद्वार की पुलिस ने समय-समय पर अपराधियों को सबक सिखाने के साथ ही जेल में ठुसने का काम किया है। इसी के मद्देनजर आज यानी रविवार को भी जिला हरिद्वार की कोतवाली थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह पर तूफानी सत्यापन अभियान सुबह सवेरे से ही चालू कर दिया। पुलिस टीम द्वारा सुबह-सुबह लोगों के घरों पर जाकर दस्तक देने से लोगों में भी हड़कंप मच गया। लेकिन जब बाद में पता चला कि पुलिस सत्यापन अभियान के लिए आई है तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। सत्यापन अभियान के दौरान रुड़की की गंगनहर कोतवाली, भगवानपुर थाना कलियर थाना, कनखल, सिडकुल, रानीपुर, बुग्गावाला पुलिस ने अलग-अलग जगह से कई लोगों से जुर्माना वसूला तो कई लोगों को पहली बार चेतावनी देकर भी छोड़ा। जिले की पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान से पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मचा रहा।