10 लीटर अवैध कच्ची शराब और भट्टी उपकरणों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/पथरी (देशराज पाल)। नशे के खिलाफ अभियान में थाना पथरी पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ भट्टी उपकरण समेत एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस में पकड़े गए तस्कर का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में थाना पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम ऐथल से आरोपी तस्कर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद किए। मौके पर 1500 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। थाना आबकारी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर का नाम मंगल सिंह उर्फ मग्गा पुत्र आत्मा सिंह निवासी पीतपुर डेरा थाना लक्सर हरिद्वार बताया है। शराब तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कां नारायण सिंह, कां राकेश नेगी आदि शामिल रहे।