हरिद्वार में युवक की गला घोटकर निर्मम हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। हरिद्वार पुलिस को एक अधजला शव बरामद हुआ है। क्षेत्र में अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। प्रथम दृष्टया युवक के गले पर निशान पाए गए हैं। साक्ष्य छिपाने के चलते शव को पेट्रोल डालकर जलाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय कांगड़ी गांव उमेश्वर धाम के पास लोगों ने एक अधजला शव देखा। क्षेत्र में अधजला शव मिलने की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। क्षेत्र में अधजला शव मिलने की जानकारी मिलते ही एसओ नितेश शर्मा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अधजला शव को अपने कब्जे में लेते हुए शिनाख्त कराने के प्रयास किया। पुलिस को मौके से एक आधी जली हुई एक डायरी और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जांच में बरामद व्यक्ति के शव का पिछला हिस्सा आधा जल चुका था। बरामद शव से लगभग कुछ दूरी पर एक शराब के ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर व्यक्ति की शिनाख्त गोपाल उम्र लगभग 33 वर्ष पुत्र हरिशंकर निवासी खान सराय संभल कोतवाली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। बताया गया है कि मृतक की पत्नी अनीता लगभग डेढ़ साल से कांगड़ी गांव में अपने बच्चों के साथ रहती है और एक आश्रम में काम करती है। एसएसपी ने बताया कि मृतक के गले पर निशान पाए गए हैं। जांच में प्रथम दृष्टया युवक की गला घोट कर हत्या की गई है। पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज सहित जांच करने में जुटी है। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।