February 8, 2025

लखनौता तिराहा के पास जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, चार लाख का भारी नुकसान

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। झबरेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनोता तिराहा के पास देर रात्रि एक जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जनरल स्टोर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय पुत्र तीरथ निवासी ग्राम टिकोला ने लखनौता तिराहा के पास जनरल स्टोर और स्टेशनरी की दुकान कर रखी है। बताया गया है कि रोजाना की भांति शाम को भी दुकान स्वामी अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। इसी बीच देर रात्रि दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही परिवार जनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दुकान स्वामी मौके पर पहुंचा। दुकान में भीषण आग को देखकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। इसी दौरान मामले की जानकारी झबरेड़ा थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया गया है कि फायर ब्रिगेड की टीम में जब तक आग बुझाई तब तक लगभग चार लाख रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया था। दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड की टीम में फायर यूनिट थाना मंगलौर लीडिंग फायरमैन गयूर अली, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन अमित वर्मा, फायरमैन देवेन्द्र सिंह भण्डारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *