November 13, 2025

शाबाश मंगलौर पुलिस:डेढ़ साल से लापता विवाहित को बरामद कर परिवार से मिलाया

0
IMG_20241029_164450
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। मंगलौर कोतवाली पुलिस में एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। जी हां मंगलौर कोतवाली पुलिस ने डेढ़ साल से लापता विवाहिता को खोजबीन कर परिवार से मिलने का काम किया है। इतने लंबे समय बाद विवाहिता के मिलने से परिवार जनों के भी आंखों में आंसू छलक आए और जिस किसी को भी लापता महिला के वापस आने की जानकारी लगी तो उन्होंने मंगलौर पुलिस को शाबाश मंगलौर पुलिस कहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर निवासी युवक द्वारा 12 फ़रवरी 2023 को कोतवाली मंगलौर पर अपनी पत्नी के कहीं चले जाने और वापस न लौटने की शिकायत दी थी। जिस आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान प्रकाश में आया कि गुमशुदा अपनी पति से नाराज होकर अपने सभी कागजात लेकर घर से निकली थी और अपना मोबाइल फोन भी बंद किया हुआ था। लगातार तलाश के बाद भी सफलता न मिल पाने पर गुमशुदगी को अपहरण की धारा में तब्दील किया गया। गुमशुदा द्वारा प्रयुक्त किए जा रहे एकाउंट की जानकारी इकट्ठा करने पर पता चला कि गुमशुदा एसबीआई का एटीएम प्रयोग करती है जिससे रुद्रपुर, उधम सिंह नगर के सिडकुल क्षेत्र से पैसे निकाले गए हैं। इस पर कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम ने रुद्रपुर में डेरा डालकर सिडकुल एरिया के एटीएम मशीनों की निगरानी शुरु की। लगातार किए जा रहे प्रयासों और इंतजार के बाद आखिरकार गुमशुदा महिला पैसे निकालती मिली। टीम ने गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। भावुक परिजनो ने मंगलौर पुलिस का आभार जताया। इतने लंबे समय बाद विवाहिता के मिलने पर आसपास के लोगों ने भी मंगलौर पोर्ट वाली पुलिस को शाबाशी दी है। लापता विवाहिता को बरामद करने वाली पुलिस टीम में अ0उ0नि0 योगेन्द्र विष्ट, हे0कानि0 मनोज मिनांन, हो0गा0 रकम सिह, म0हो0 बॉबी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page