भगवानपुर पुलिस की नशा माफियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, स्मैक के साथ एक गिरफतार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/भगवानपुर (देशराज पाल)। भगवानपुर पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के चलते एक नशा माफिया को नशे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा, अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि नशीली दवाइयां इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया। इसी के चलते भगवानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान ग्राम सिकरोडा से बहबलपुर जाने वाला रास्ते से एक व्यक्ति को दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 15 ग्राम स्मैक में तराजू के साथ बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए नशे तस्कर का नाम इकराम उर्फ लालू पुत्र इस्लाम निवासी तिलपुरा थाना बेहट सहारनपुर हाल निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर बताया है। पकड़े गए पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। नशा तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अ0उ0नि0 प्रदीप चौहान, कांनि0 राहुल कुमार, रि0कांनि0 आसिफ अली आदि शामिल रहे।