मंगलौर पुलिस ने अंधेरा होते ही क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान, हड़कंप

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल)। पुलिस इन दोनों सत्यापन अभियान और बिना नंबर प्लेट के दो पहिया वाहनों को लेकर पूरी तरह सतर्क है। इसी के मद्देनजर बीती रात्रि मंगलौर कोतवाली पुलिस ने सड़कों पर उतरकर तूफानी सत्यापन अभियान चलाने के साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा बिना नंबर प्लेट की बाइउ को चीज किया तो वहीं दर्जनों के चालान भी काटे। रात्रि के समय अचानक पुलिस द्वारा अभियान चलाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बीती रात कोतवाली मंगलौर पुलिस ने असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पिछले कुछ दिनों की भांति कस्बा मंगलौर के बाहरी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। गठित की गई कुछ टीमों द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। जबकी अन्य टीम द्वारा किराएदार सत्यापन करते हुए कागजात की पड़ताल की। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के में किरायेदारों सत्यापन न कराने पर तीन मकान मालिकों का 83 पुलिस अधिनियम में 10-10 हजार का कोर्ट चालान एवं बिना सत्यापन कस्बा मंगलोर में फड़, रेडी, ठेली वाले अन्य 37 संदिग्ध का नगद चालान 81 पुलिस अधिनियम में कर 12000 शुल्क वसूला गया। वाहन चैकिंग में नियुक्त टीमों द्वारा पांच चालान तथा 7 बिना नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों को सीज किया गया किया गया। सत्यापन अभियान के दौरान कुल 89 लोगों का सत्यापन किया गया। पुलिस द्वारा अचानक से रात्रि में सत्यापन अभियान चलाई जाने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप सा मचा रहा। मंगलौर कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा।