शिक्षक की कई टुकड़ों में काटकर निर्मम हत्या, ग्रामीण दहशत में

Getting your Trinity Audio player ready...
|
बेगूसराय/चकिया (संवाद सूत्र) बेगूसराय में एक शिक्षक की कई टुकड़ों में काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। पुलिस ने अलग-अलग जगह से शरीर के टुकड़े बरामद किए हैं। बताया गया है कि मृतक शिक्षक कोचिंग सेंटर संचालक था। मामले में पुलिस ने उसके दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शिक्षक की निर्मम हत्या से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है। पुलिस मामले की बारीकी के साथ जांच पड़ताल करने में लगी है। पुलिस ने दावा किया है जल्द ही हत्याकांड से पर्दा उठाया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय के थाना चकिया क्षेत्र के सिमरिया धाम दो पंचायत कसहा निवासी बिट्टू कुमार (26) पुत्र देवेन्द्र यादव कोचिंग सेंटर संचालक है। बताया गया है कि बिट्टू पटना जाने की बात कह कर घर से गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। घर ना आने पर परिजन परेशान हो गए और उन्होंने उसकी तलाश पहले अपने स्तर से आसपास और अपने रिश्तेदारियों में की। लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने चकिया पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी आसपास काफी तलाश की। सोमवार पुलिस को रूपनगर से अलग-अलग दो-तीन प्लास्टिक के बोरे मिले जिनमें अलग-अलग टुकड़े कर बिट्टू के शव को फेंका गया था। इसी के पास खेत से एक कटा हुआ पैर बरामद किया गया। सिर, पैर और हाथ 3 किलोमीटर दूर एक पानी के गड्ढे में तैरते हुए बरामद किए गए। शिक्षक की हत्या का पता चलने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बरामद शव की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त बरियाही निवासी सुमित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी मनीष, सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन, चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी मामले की बारीकी के साथ जांच कर रहे हैं। सदर डीएसपी टू रंजन भास्कर का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। वही शिक्षक की निर्मम हत्या से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।