February 6, 2025

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का उत्तराखंड में विस्तार, शिवेश्वर दत्त पांडे बने प्रदेश संयोजक

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विस्तार के संदर्भ में ढंढेरा स्थित गणेश वाटिका हाल में देवी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से दो प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें शिवेश्वर दत्त पांडे को उत्तराखंड प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया और दूसरे प्रस्ताव में देशराज पाल को हरिद्वार का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। नवनियुक्तों का सभी ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया।
बैठक में स्थानीय पत्रकारों ने भाग लिया जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार रखें। बैठक में उत्तराखंड सरकार की सूचना निदेशालय की गतिविधियों, पत्रकार समितियों के कार्यों पर प्रकाश डाला, पत्रकार उत्पीड़न की गतिविधियों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। महिला पत्रकारों ने उत्पीड़न के लिए ग्रापए किस प्रकार सहायता व निदान किया जाता है की विस्तृत चर्चा की जिसका ग्रापए के महासचिव प्रवीण चौहान ने अवगत करा पूर्ण जानकारी दे सन्तुष्टि दी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के विस्तार के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के विभाजन के बाद नए उत्तराखंड के संदर्भ में जब बना तो उसके बाद अभी तक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने अपना कोई भी प्रतिनिधि उत्तराखंड में नहीं खड़ा कर पाए। आज वह पुराने लोग भी कुछ सम्मिलित हुए जिन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पर विश्वास जताते हुए इसमें उत्तराखंड में कंधे से कंधा मिलाकर इसके विस्तार के रूप लिए अपनी सद्भावनाएं प्रेषित की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संबोधन में उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री ओमप्रकाश द्विवेदी ने संगठन के वटवृक्ष की भूमिका किस प्रकार से रखी गई। नरेश कुमार सक्सेना ने अपने सम्बोधन में ग्रामीण पत्रकार उत्तर प्रदेश में किस प्रकार चल रहा है। कितने दिनों से चल रहा है अपने विस्तृत विचार रखे। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान ने कहा कि संगठन पत्रकारों का एक मजबूत और सशक्त मंच होता है जहां वह खुलकर अपनी बात को कह सकता है और अपनी बात को अपने साथियों के साथ सरकार के साथ बताकर उसका निदान कर सकता है। डॉ नरेश पाल सिंह ने पूर्व अनुभवों का जिक्र करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उत्तराखंड प्रभारी के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई।
अंत में अध्यक्षीय सम्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्य विस्तार, पत्रकारों के साथ किए जा रहे सहयोग, व अभी तक की कार्यवाहियों के संदर्भ में, उत्पीड़नों के संदर्भ में सब विस्तार अपनी बात रखी साथ ही कहा कि स्पष्ट किया कि पत्रकार के साथ हुए उत्पीड़न के लिए ग्रापए हमेशा धरातल से लेकर उच्च सीमाओं तक साथ देती है। चाहे वह संगठन का सदस्य है अथवा किसी अन्य संगठन का उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर उत्पीड़न में सहयोग और उसके साथ आवाज उठाने में अपनी अहम भूमिका निभाती है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के विस्तार के संदर्भ में देवी प्रसाद गुप्ता ने बताया की लगभग देश के आठ प्रदेशों में हमारा संगठन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है‌। अगली कड़ी के दौर में उत्तराखंड और कर्नाटक में शीघ्र ही प्रदेश इकाईयां प्रभावी होंगी जो अपने कार्य रूप को विस्तार देंगे।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संदर्भ में यहां के सूचना निदेशालय से राज्यों के सूचना निदेशक निदेशालय से सरकारों से और वहां के धरातल पर कार्य करने वाले पत्रकार या सिटी में बैठने वाले पत्रकार हों सबसे वार्ताकार जो हकीकत जानकर उन बिंदुओं को चयनित कर अपने एजेंण्डा में शामिल किया जाएगा जिनकी आज महिती आवश्यकता है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दूर-दूर से आए पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और अस्वस्थ किया कि हम हर पल हर क्षण पत्रकारों के उत्पीड़न पत्रकारों की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहे और तत्पर रहेंगे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की उत्तराखंड की विस्तार बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पत्रकारों में सुनील कुमार शर्मा, बबीता सैनी, सुंदर वाला, देशराज पाल, अर्जुन धारीवाल, दिनेश कुमार, विशाल शर्मा, सलीम अली, पवन भारतीय, शिवम कश्यप, एसके मेघवाल, अर्सलान अली, सलमान अली, शीशेवर पांडे, दयाराम सिंह भाटी, डॉक्टर नरेश पाल सिंह आदि ने प्रमुखता से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *