फायर स्टेशन रुड़की में लगी अग्निशमन की प्राथमिक पाठशाला

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। लर्निंग लीडर प्ले स्कूल जादूगर रोड़ सिविल लाइन रुड़की के नन्हे मुन्ने छात्रों ने फायर स्टेशन रुड़की पर आकर फायर टेंडर प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों फायर एक्सटिंग्विशर फायर स्टेशन स्टोर में रखे कटिंग टुलस ब्रीदिंग ऑपरेटस बेक पेक सेट प्रोमेक्सी सूट सहित सभी उपकरणों की हैंडलिंग प्रयोग विधि को जाना। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा एवं फायरमैन सुरेश कुमार द्वारा बच्चों को खेल खेल के माध्यम से नन्हे मुन्ने बच्चों को अग्निशमन विभाग एबीसीडी एवं इंपोटेंस को समझाया। इस दौरान बच्चों के स्कूल की अध्यापिकाएं भी मौजूद रही।