सीपीयू के विशेष अभियान से क्षेत्र में हड़कंप, मनचलों समेत 8 दुपहिया वाहन सीज, 7 के काटे कोर्ट चालान

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। सीपीयू द्वारा विशेष अभियान चलाकर स्कूल कॉलेज के बाहर घूमने वाले मनचलों समेत बिना नंबर प्लेट के भारी संख्या में दुपहिया वाहनों को सीज व कोर्ट के चालान की कार्रवाई की गई है। सीपीयू के इस विशेष अभियान से पूरा दिन क्षेत्र में दुपहिया वाहन चालकों में हड़कंप सा मचा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देशन में स्कूल, कॉलेजों के आस पास घूमने वाले मनचले, हुडदंगबाज युवकों ओर असामाजिक तत्वों घूमने के सन्दर्भ में प्राप्त हो रही शिकायतों पर सीपीयू टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान श्रीगुरुरामराय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर एवं सेन्टमेरी पब्लिक स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार के आस पास यातायात व्यवस्था चैकिंग, चालानी कार्यवाही करते हुए बिना मतलब स्कूलों के आस पास से घूम रहे मनचले व हुडदंगबाज युवकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 7 न्यायालय के चालान व 8 दुपहिया वाहन सीज किए गए। सीपीयू के इस विशेष अभियान से पूरा दिन क्षेत्र में वाहन स्वामियों में हड़कंप सा मचा रहा।