भड़काऊ भाषण में भीम आर्मी यूथ विंग जिलाध्यक्ष समेत 50 से 60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल में भीम आर्मी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष समेत 50 से 60 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर मुकदमे में दर्ज आरोपियों की घर पकड़ के लिए प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस ढंढेरा फाटक के नजदीक पुतला दहन कार्यक्रम में एक संगठन के कार्यकर्ताओं को धार्मिक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है। बताया गया है कि पुतला दहन में धार्मिक भड़काऊ भाषण देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने जांच करते हुए मामले में कार्रवाई को अमल में लाया है। सिविल लाइन कोतवाली के दारोगा ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष साहुल पुत्र युसूफ, गुफरान पुत्र सलीम पोलर, प्रवेश पत्र मुस्तकीम, साउन पुत्र महफूज, बिलाल पुत्र कुशर, नदीम पुत्र सलीम, परवेज पुत्र महबूब, परवेज पुत्र शेरजंग निवासी ढंडेरा समेत 50 से 60 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच धार्मिक भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर पहचान की जा रही है। पहचान के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।