अंबर तालाब में बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण ले उड़े बदमाश

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। रुड़की में दिन प्रतिदिन बदमाश पुलिस पर भारी होते दिखाई पढ़ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने मकान में रखे लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है। मकान में चोरी होने की जानकारी उसे समय लगी जब मकान स्वामी अपने घर पहुंचा। मकान स्वामी ने मामले में तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर बदमाशों की घर पकड़ के लिए प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन कुमार गर्ग निवासी अंबर तालाब ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लंढोरा में टर्मिनल कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। उसने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त को वह अलवर राजस्थान अपने मकान का ताला लगाकर गए हुए थे इसी बीच चोरों ने मकान से सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, अंगूठी सहित चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। बताया गया है कि बदमाश खिड़की से मकान के अंदर दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित मकान स्वामी जब घर पहुंचा तो घर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने मामले में गंग नहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मकान स्वामी की तहरीर पर मामला दर्ज कर बदमाशों की दर पकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। बताया गया है कि पुलिस मामले में सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को कंघाल रही है। वही गंग नहर कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया कि मकान में चोरी होने की सूचना उन्हें मिली है और वह चोरों की तलाश करने में जुटे हैं। जल्द ही मकान में हुई चोरी का खुलासा किया जाएगा। मामले में पुलिस ने शक के दायरे में कुछ संदिग्ध पूछताछ के लिए उठाए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है।