मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दी हरियाणा में जीत की बधाई, 2123 मेगावाट की 21 जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण की मांगी अनुमति

Getting your Trinity Audio player ready...
|
देहरादून (देशराज पाल)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट करते हुए पहले तो हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक लगने पर उन्होंने प्रधानमंत्री को ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बधाई थी और फिर बाद में राज्य को 2123 मेगावाट की 21 जलविद्युत परियोजनाओं के विकास एवं निर्माण की अनुमति देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा विशेषज्ञ समिति इन परियोजनाओं के विकास के संबंध में अपनी संस्तुति दे चुकी है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली स्टेट प्रधानमंत्री से भेंट करने पहुंचे। लगभग डेढ़ घंटे चली भेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आमजन के विश्वास को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने मुख्यमंत्री ही नहीं कैबिनेट के कई मंत्रियों में फेरबदल किया उससे हरियाणा में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने में कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में चुनाव हुआ और जिसका परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में अपनी हैट्रिक लगाई। उन्होंने हरियाणा की जीत को प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का परिणाम दिया। उन्होंने कहा कि आज भी अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं और इसी का परिणाम है कि भाजपा बहुमत से बढ़कर अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो रही है। वहीं हरियाणा में मिली बड़ी जीत से उत्तराखंड में भी लोगों में भारी उत्साह देखा गया। कहीं आतिशबाजी तो कहीं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को हरियाणा की जीत की बधाई दी गई।