यूनाइटेड परिवार की ओर से लालकुर्ती में मां भगवती के विशाल जागरण में उमडी भक्तों के भीड़

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। यूनाइटेड परिवार की ओर से लालकुर्ती में नवरात्र के प्रथम दिन मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने मां भगवती की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल भी मां भगवती के जागरण में पहुंचे। उन्होंने पूजा कर मां के सुन्दर भजनों का रसपान किया। सभी भक्तगण देर रात तक मां भगवती के भजनों पर घूमते रहे। भजन गायक नितिन शर्मा, संजू भारती व आशीष बजाज ने एक से बढ़कर एक मां भगवती के भजनों का गुणगान किया। इस अवसर पर यूनाइटेड परिवार के अध्यक्ष नीरज राव, संरक्षक वीरेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष मोनू गुप्ता, सचिव अंकुश कटारिया, नीरज गगनेजा, आशीष कनौजिया, प्रकाश सिंह बिष्ट, अमन कनौजिया, संदीप कुमार, अमित साहू, नवीन कुमार, कन्हैया खंडेलवाल, आकाश कनौजिया, प्रदीप कुमार, सोनू, हर्षित, सागर कन्नौजिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।