February 10, 2025

शाबाश कलियर थाना पुलिस: बेलडा और केहलनपुर निवासी कलियर में खेल रहे थे जुआ, भेजा जेल

0
Getting your Trinity Audio player ready...

नगद 32310 व 1 गड्डी तास की कब्जे से बरामद

रुड़की (देशराज पाल)। कलियर में जुआ खेलने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस द्वारा बार-बार कार्रवाई किए जाने के बाद भी जुआ खेलने वालों लोगों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं। इसी के चलते कलियर थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए आधा दर्जन से ज्यादा को नगदी सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों का चालान कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर एवं क्षेत्रधिकारी के निर्देश पर सायंकालीन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान थाना पिरान कलियर पुलिस को ग्राम रहमतपुर में स्थित आम के बाग़ में ताश की गड्डियों के साथ जुआ खेलने के संबंध में सूचना मिली। थाना प्रभारी द्वारा अविलम्ब एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर रेड डाली। टीम ने ताश की गड्डियों के साथ जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को मय 1 ताश की गड्डी और 32310 नगद के साथ पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम इकराम पुत्र नसीम निवासी ग्राम रहमतपुर थाना कलियर, साजिद पुत्र नसीर निवासी ग्राम केहलनपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, नूर आलम पुत्र अली हसन निवासी ग्राम बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार, वेद प्रकाश पुत्र रूपराम निवासी ग्राम शेरपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार, सरफराज पुत्र लियाकत निवासी ग्राम बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार, शकील पुत्र जमील निवासी ग्राम बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार, शाहनवाज पुत्र छम्मन निवासी ग्राम केलणपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की बताया है। जुआरियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, हे0का0 सोनू चौधरी, हे0कां0 अलियास अली, कां0 अमित कुमार, कां0 अजय काला, कां0 वसीम, हो0गा0 हिमांशु, हो0गा0 अंकित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *