हरिद्वार पुलिस ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 2 अक्टूबर, गांधी और शास्त्री को किया नमन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
*एसएसपी द्वारा महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित कर शपथ दिलाते हुए उनके नक्शे कदमों पर चलने हेतु किया प्रेरित*
हरिद्वार (देशराज पाल)। हरिद्वार पुलिस द्वारा महात्मा गांधी व भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वतंत्र भारत के निर्माण एवं विकास में उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
बुधवार पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दोनो महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित जवानों को शपथ दिलाते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जनपद के पुलिस कार्यालय में एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा द्वारा समस्त कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही जनपद के सभी थानों, शाखाओं एवं कार्यालयों में भी सम्बन्धित प्रभारीगण की उपस्थिति शपथ लेते हुए पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उक्त महापुरुषों को याद किया गया।