February 6, 2025

न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

0
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। गांधी जयंती पर रामनगर कोर्ट परिसर में न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपर जिला जज रमा पांडे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जैसे सेनानियों की वजह से ही आज हम आजादी की फिजा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा का सहारा लेकर पूरे देश में जो आजादी का वातावरण बनाया। उससे अंग्रेजी हुकूमत न सिर्फ सत्ता छोड़ने पर मजबूर हुई, बल्कि पूरे विश्व में उनकी अहिंसावादी नीतियों को सराहा गया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को भारत के स्वतंत्रता सेनानियों विशेष रूप से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की कुर्बानियों और उनकी सादगी तथा चरित्र के बारे में विस्तार से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर न्यायाधीश इमरान मोहम्मद खान, बूशरा कमाल, नवल सिंह बिष्ट, चित्रा रावत, शिवानी नाहर, रितिका सेमवाल, उपाधि सिंघल, उदीसा सिंह व आशीष तिवारी, डिप्टी नाजिर रामधन कपिल, अनिल कुमार त्यागी पेशकार, पीयूष जैन, रमेश तोमर, राजकुमार पुंडीर, रामगोपाल शर्मा एडवोकेट, नीलकमल शर्मा, चौधरी राजीव सिंह एडवोकेट, चौधरी लल्लू सिंह अध्यक्ष बार एसोसिएशन रुड़की, मुख्तयार सईद, वीरपाल सिंह, जमील अहमद, रितु शर्मा, कुलवंत सैनी, प्रवीण चौधरी, चांद आलम, इरशाद अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।संचालन रोशन लाल भट्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *