पहले गांधी और शास्त्री को याद किया फिर काला दिवस मना बोले शहीदों हम शर्मिंदा है तुम्हारे कातिल जिंदा हैं

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मनाया। वहीं महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया।
अशोक नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल के पास चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड तथा क्षेत्र के लोगों ने राज्य आंदोलन के दौरान मुलायम सरकार तथा पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए अमर शहीदों की 30वीं बरसी पर पितृपक्ष में उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया गया। तथा काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम दीप जलाकर तथा पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिन पर याद किया गया। संरक्षक राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महात्मा गांधी का अहिंसा का पाठ तथा लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिया गया जय जवान जय किसान का नारा, 1 दिन का उपवास रखने की परंपरा को आज भी प्रसांगिक माना जाता है। इसके उपरांत राज्य आंदोलन के लिए शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को पितृ भोग लगाया गया जो, तिल, गाय के दूध, गंगाजल और तिलक लगाकर साथ ही खीर का भोग लगाकर उनकी पूजा अर्चना की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सतीश नेगी, हेमंत बड़थ्वाल, नरेंद्र गोसाई, मंडल अध्यक्ष रवि राणा ने मुजफ्फरनगर कांड की घोर भर्त्सना की, और पीड़ितों को न्याय न मिलने पर सरकार से मांग की। सभी ने एक स्वर में कहा कि 30 साल गुजर जाने के बाद भी गुनहगार खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने गुनहगारों को शीघ्र फांसी दिलाने की बात कही। अंत में शहीदों हम शर्मिंदा है तुम्हारे कातिल जिंदा है। उत्तराखंड के शहीद अमर रहे के नारों के साथ।2 मिनट का मौन रखकर।श्रद्धांजलि कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर, राजेंद्र रावत, सतीश नेगी, नरेंद्र गोसाई, आनंद सिंह रावत, देव सिंह सावंत, जगदीश सिंह खड़ायत, हेमंत बड़थ्वाल, सुभाष पवार, विनोद नेगी मातवर सिंह रावत, सोनू, प्रदीप बुडाकोटी , हरीश कुमार, उत्तम सिंह बिष्ट, मुकेश सिंह बिष्ट, भारती मेंदोला, सुनील नेगी, सुनील रावत, रितिका, नेहा, पूजा प्रजापति, रेखा, रीता, रीना, कौशल्या, रानीता मुरारी, रेनू, प्रीति जखवाल, अंजू सजवान, किरण नेगी, सरोज बड़थ्वाल, ममता नेगी, अंजना भंडारी, शिवानी रावत, नैना पाल, परमिता मंडल आदि उपस्थित रहे।