नर सेवा ही नारायण सेवा का फर्ज निभा रही मंगलौर मित्र पुलिस
|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल/राजपाल)। शिवभक्त कावड़ियों की मदद के लिए मंगलौर मित्र पुलिस अपना हाथ आगे बढ़ा रही है जिसकी चारों तरफ अब सरहाना हो रही है। जी हां मंगलौर मित्र पुलिस ने एक महिला कावड़िया को चलने में दिक्कत होने पर उसे चौपहिया वाहन से रवाना कर मदद की तो दूसरी ओर एक कांवड़िया का खोया हुआ मोबाइल वापस लौटा कर उसके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।
आपको जानकारी देते चले कि नहर पुल मंगलौर पर ड्यूटीरत अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी को सूचना मिली कि एक महिला जो मोटी है और अपने दो छोटे बच्चों के साथ हरिद्वार कावड़ लेने आई हुई है। महिला हरिद्वार से मंगलौर नहर पुल के पास तक आ गई है लेकिन अब उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके चलते चलने में असमर्थ हो गई है।
नरेंद्र राठी सूचना पर तत्काल महिला कावड़िया के पास पहुंचे और उसे साथ लेकर नहर पुल मंगलौर पर स्थित अस्पताल में उनका उपचार कराया। महिला कावड़िया ने अपना नाम मुनेश पत्नी सुभाष निवासी निकट परशुराम मंदिर बधावा राम कॉलोनी थाना सिटी पानीपत हरियाणा बताया और साथी का नाम रोहित उम्र 15 वर्ष, वीरान उम्र 5 वर्ष बताया। महिला का वजन करीब 140 किलोग्राम बताया गया जो अब चलने में असमर्थ हो गई थी। मंगलौर मित्र पुलिस ने महिला को एक चौपहिया वाहन में बैठा कर उसके गंतव्य तक रवाना किया। वहीं दूसरी ओर मंगलौर थाने में एक भोला संदीप पुत्र टीटू गाजियाबाद ने आकर बताया कि मेरा फोन किसी ने निकाल लिया है। जानकारी लगते है मंगलौर मित्र पुलिस ने खोए हुए फोन को थाना कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल जफर द्वारा सीईआईआर पोर्टल पे अपलोड कर कुछ ही समय में फोन को बरामद कर कावड़िया को लौटाया गया। खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर कावड़िया की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। कांवड़िया ने मंगलौर मित्र पुलिस का धन्यवाद जताने के साथ ही उनकी सराहना की। मंगलौर मित्र पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास बढा तो लोगों ने भी कहा कि जो मंगलौर मित्र पुलिस ने किया यह नर सेवा नारायण सेवा जैसी एक सेवा है जो हम सभी को भी करनी चाहिए। मंगलौर मित्र पुलिस द्वारा की गई इस सेवा की हर तरफ सराहना हो रही है।
