दिनदहाड़े होमगार्ड के घर में चोरी का प्रयास, पकड़ा
|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। दिनदहाड़े एक होमगार्ड के घर में चोरी का प्रयास का मामला सामने आया है। इससे पहले कि आरोपी चोरी में सफल हो पता परिजनों ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। परिजनों ने पकड़े गए चोर को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंग नहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर में एक होमगार्ड का घर है। बताया गया है कि दिन के समय एक चोर होमगार्ड के घर में घुस आया। चोर के घर में घुसने की आहट की आवाज लगता ही परिजन चौकन्ना हो गए। इससे पहले कि वह चोरी की वारदात को अंजाम दे पाता परिजनों ने उसे मौके से दबोच लिया। मामले की जानकारी गंग नहर पुलिस को दी गई। परिजनों ने आरोपी चोर को गंग नहर पुलिस को सौंप दिया है। गंग नहर कोतवाली के एसएसआई ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है।
