November 13, 2025

गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और नवजात शिशु की देखभाल कैसे हो की दी जानकारी

0
IMG_20250711_165826
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब ने माह जुलाई में गर्भवती मां और शिशु की उचित देखभाल कैसे हो का माह है इसी विषय रुड़की तहसील की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती मां और बच्चे की देखभाल कैसे करें की जानकारी दी।
शुक्रवार कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सैनी के आवास पर चावमण्डी रुड़की में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ कावेरी गुप्ता ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गर्भवती महिलाओं एवं बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए क्या पोष्टिक आहार दें एवं मां बच्चे की सुरक्षा कैसे हो पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुभाष सरीन ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने पर जोर दिया। क्लब अध्यक्षा रीना नैथानी ने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जिम्मेदारी है कि अपने अपने क्षेत्र में जाकर गर्भवती महिलाओं को कैसे स्वस्थ रहना है और अपने गर्भस्थ शिशु की देखभाल कैसे करनी है बताना आवश्यक है तभी स्वस्थ समाज होगा। पूर्व अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा आज की भागम भाग जिंदगी में महिलाएं अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देती जिसका असर गर्भस्थ शिशु पर पड़ता है।इसलिए हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर पीपी वन्दना मोहन, पीपी वीरेंद्र शर्मा, प्रो राजेश चन्द्रा, विरेन्द्र जैन, दीपिका, प्रियंका सैनी, पीई अल्का मित्तल, पीपी गगन सरीन सचिव निधि शांडिल्य, रविन्द्र रावत उपस्थित रहे। विशिष्ट सेवाओं के लिए रुड़की जेल अधीक्षक जेपी द्विवेदी, डॉ राजेन्द्र पाल को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page