भाजपा प्रत्याशी निशु राठी ने लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति में लहराया जीत का परचम

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल/राजपाल)। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का परचम लहराता ही जा रहा है। जीत का परचम भाजपा प्रत्याशियों ने गन्ना समितियों में भी लहराया है। गन्ना समिति लिब्बरहेडी में भाजपा प्रत्याशी निशु राठी ने निर्विरोध ही जीत हासिल कर ली है। वही उपसभापति भी निर्विरोध ही घोषित किए गए हैं। जीत की जानकारी लगते ही भाजपाई समिति कार्यालय पहुंचे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।
शनिवार को लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति मंगलौर मुख्यालय में सभापति और उपसभापति के लिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान नामांकन किए गए। सभापति के लिए सुशील राठी की धर्मपत्नी निशु राठी को भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किया गया था। बताया गया है कि भाजपा प्रत्याशी निशु राठी के सामने किसी ने भी अपना नामांकन नहीं किया जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने कोई नामांकन ना आने पर भाजपा प्रत्याशी निशु राठी को निर्विरोध सभापति घोषित कर दिया। इतना ही नहीं उपसभापति विनोद कुमार भी निर्विरोध घोषित किए गए। गन्ना समिति में निर्विरोध सभापति और उपसभापति घोषित किए जाने के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने समिति कार्यालय के बाहर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। निर्विरोध सभापति बनी भाजपा प्रत्याशी निशु राठी ने कहा कि किसानों और डायरेक्टरो ने उन पर जो विश्वास जताकर उन्हें निर्विरोध समिति का सभापति बनाया है वह उसे कभी नहीं भूलेंगी। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों में तेजी के साथ काम किए जाएंगे। इस मौके पर भाजपा नेता सुशील राठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनकी पत्नी पर विश्वास जता कर जो प्रत्याशी बनाया वह उस पर खरे उतरे हैं और आगे भी पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे। जीत की खुशी में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वामी यतिश्वरानंद जिंदाबाद के नारे लगाए। जीत की खुशी में वह सबसे पहले अपने गांव पहुंचे और देवता का पूजन किया इसके बाद आभार जताने के लिए वह हरिद्वार रवाना हो गए। देर शाम तक उनके आवास पर समर्थक बधाई देने के लिए डटे रहे। जीत का जश्न मनाने वालों में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कर्मेंद्र सिंह, भाजपा नेता ऋषिपाल बालियान, राजपाल सिंह, मास्टर नागेंद्र, अंगूरी देवी, अंकित कपूर, शोभित गुप्ता, आकाशदीप गौतम, अनुराग राठी, अश्वनी चौधरी, आदित्य बृजवाल, पंकज राठी, बीरबाला, राजकमल, रवि चौधरी, चौधरी हेमेंद्र सिंह, अंकित कपूर, कुलदीप सालार, विपिन सालार, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।