अतर सिंह राणा मैन ऑफ़ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। रुड़की अग्निशमन कार्यालय में तैनात लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा को मैन ऑफ़ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें अग्निकांड रेस्क्यू के दौरान किए गए जोखिमपूर्ण एवं सराहनीय उल्लेखनीय कार्यों और बहादुरी के लिए मिला है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के सभागार में आयोजित मासिक अपराध सम्मेलन गोष्टी के अवसर पर माह जून 2025 के पुलिस मैन ऑफ द मंथ की श्रेणी में फायर स्टेशन रुड़की में तैनात लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा को फायर स्टेशन रुड़की क्षेत्र अंतर्गत इनके द्वारा अग्निकांड रेस्क्यू के दौरान किए गए जोखिमपूर्ण एवं सराहनीय उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुलिस मैन ऑफ द मंथ माह जून 2025 पुरस्कार से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार के सभी श्रीमान चित्र अधिकारी कारण श्रीमान प्रभारी निरीक्षक समस्त जनपद हरिद्वार, अग्निशमन अधिकारी प्रभारी, अग्निशमन अधिकारी जनपद हरिद्वार मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के कार्यों की जमकर प्रशंसा एवं सराहना की।
*अतर सिंह राणा बोले*
सबसे बड़ा पुरस्कार तो मेरा यह है कि आप सब का प्यार मुझे जो मिलता है मैं इसका आजीवन आभारी रहूंगा 12 जुलाई 2021 को जब मैं अग्नि दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था और 40 प्रतिशत तक झुलस गया था उस समय जितना प्यार आशीर्वाद दुआएं मुझे मीडिया की मिली उस पल के लिए मेरे पास आप सबके लिए शब्द नहीं है।