निशु राठी लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति मंगलौर की बनी डायरेक्टर
|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल/राजपाल)। भाजपा नेता एवं समिति के पूर्व अध्यक्ष सुशील राठी ने अपना एक बार फिर समिति में लोहा मनवाया है। जी हां यह बात हम नहीं बल्कि समिति में मौजूद किसानों ने उस दौरान कही जब उनकी पत्नी निशु राठी बेहद कम अंतर से ही सही लेकिन जीत कर डायरेक्टर बनी। निशु राठी के डायरेक्टर पद पर जीत हासिल करने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और समर्थकों ने उनके पति सुशील राठी को फूल मालाओं से लाद मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
शुक्रवार को लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति मंगलौर के मुख्यालय में तीन डायरेक्टर के पदों पर चुनाव हुआ। आपको बता दे की इससे पहले चार डायरेक्टर को निर्विरोध चुना जा चुका है। आज हुए डायरेक्टर के चुनाव में भाजपा नेता एवं समिति के पूर्व अध्यक्ष सुशील राठी की पत्नी निशु राठी भी डायरेक्टर के पद पर चुनाव लड़ रही थी।
चुनाव प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो गई थी और शाम को 5:00 बजे के बाद डायरेक्टर पद के प्रत्याशियों का परिणाम आया। निशु राठी ने 10 वोट हासिल कर जीत अपने नाम की वही उनके प्रतिद्वंद्वी को 8 वोट मिले हैं। निशु राठी के जीतने की जानकारी लगते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समिति के बाहर समर्थकों ने उनके पति सुशील राठी को फूल मालाएं पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। निशु राठी के डायरेक्टर बनने से किसानों में भी खुशी का माहौल एक अलग ही देखने को मिला।
