धामी सरकार नाकामियां छुपाने को नए-नए नियम बना जनता को कर रही गुमराह:निजामुद्दीन

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल/राजपाल)। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन एक बार फिर धामी सरकार पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने कहा कि धनी सरकार नए-नए नियम बनाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है लेकिन उन्हें नहीं पता कि अब जनता जागरूक हो चुकी है और उन्हें गुमराह नहीं कर पाएंगे।
बृहस्पतिवार मीडिया से रूबरू होते हुए मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन ने धामी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेशों को लेकर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए नए-नए नियम बना कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब गुमराह होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली, पानी, सड़क, हॉस्पिटल, कॉलेज आदि की व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रही है और इन्हीं नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार जनता के सामने नए-नए नियम बनाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। वहीं उन्होंने हाल में ही हुई मुज़फ्फरनगर की घटना पर पर भी खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मुज़फ्फरनगर के रेस्टोरेंट पर प्राइवेट संगठनों के द्वारा रेस्टोरेंट पर काम करने वाले कर्मचारी की पेंट खुलवाने का काम अपराध किया है ऐसे लोगों को कभी भी बक्शा नही जाना चाहिए।