एसएसपी ने किया नकली नोटों का भाण्डाफोड, 6 लाख के नकली नोट बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। सीआईयू और सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता पर कामयाबी पाई है। टीम ने नकली भारी मोटी रकम बरामद करने के साथ ही तीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि इस नकली धंधे में शामिल पांच और की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। इस सफलता पर एसएसपी ने टीम की पीठ थपथपाई है और उन्हें अपनी तरफ से नगद इनाम देने की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नकली नोटों का धंधा करने वालों का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि सीआईयू रुड़की और सिविल लाइन कोतवाली रुड़की ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देते हुए मार्केट मे जाली नोट चलाने जा रहे संदिग्धों को लक्ष्मी बिहार कालोनी को जाने वाले रास्ते के पास से दबोचकर उसके कब्जे से 500-500 रूपये के नकली नोटों की 2 गड्डियां बरामद की। सख्ती से पूछताछ करने पर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पास ही स्थित एक कमरे पर छापा मारा। छापेमारी में पुलिस टीम ने पकड़ में आए संदिग्ध के 2 अन्य साथियों को दबोचकर कमरे के भीतर से 500-500 की जाली नोटो की 10 गड्डियां, 4 मोबाइल फोन, 2 ब्लैक मिरर शीशे बडे, 2 ब्लैक मिरर छोटे, 2 बोतल कैमिकल और 1 प्रिन्टर बरामद किए। तीनों आरोपियों के के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण में 5 अन्य आरोपियों का नाम भी प्रकाश में आया है जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के नाम बालेश्वर उर्फ बाली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भोटावाली पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश, हाल निवासी ग्राम हरीपुर हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून, मनीष कुमार पुत्र स्व0 लेखपाल निवासी कुडीनेत वाला रायसी कोतवाली लक्सर, हिमांशु पुत्र पलटूराम निवासी वर्ल्ड बैंक कालोनी रुडकी बताया है। पुलिस टीम ने उनके पास से 500- 500 के नकली नोट की गड्डियाँ- 12 कुल छः लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ध्वजवीर कोतवाली रुडकी, उ0नि0 अंकुर शर्मा प्रभारी सीआईयू रुडकी, उ0नि0 आनन्द मेहरा कोतवाली रूडकी, हे.का. अश्वनी यादव सीआईयू रुडकी, अ0उ0नि0 अषाढ सिह कोतवाली रुडकी, हे.का. चमन सीआईयू रुडकी, कानि0 सुरेश तोमर कोतवाली रुडकी, हे. कां. मनमोहन भंडारी सीआईयू रुड़की, कानि0 मनोज सिंह कोतवाली रुडकी, कानि0 माहीपाल सीआईयू रुडकी, कानि0 शूरवीर कोतवाली रुडकी, कानि0 राहुल नेगी सीआईयू रुड़की, हेकानि0 193 संदीप कोतवाली रुडकी, कानि0 अजय काला सीआईयू रुडकी आदि शामिल रहे।