युवाओं के भविष्य को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की सराहनीय पहल

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। युवाओं के भविष्य के लिए चिंतित एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के प्रयासों से आज पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में जनपद में नशे से जूझ रहे युवाओं के लिए काउंसलिंग कैंप लगाया गया।
काउंसलिंग कैम्प का मुख्य उद्देश्य नशे से ग्रसित युवाओं को नशे की लत से मुक्ति दिलाना और उन्हें जीवन की मुख्य धारा से जोड़ना है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर द्वारा युवाओं को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करते हुए शारीरिक व मानसिक समस्याओं, परिवार व समाज पर प्रभाव, करियर पर प्रभाव आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। अनुभवी काउंसलरों/डॉक्टर्स की टीम द्वारा नशे से दूर रहने व खेलकूद, व्यायाम व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु बताया गया। TCI फाउंडेशन व प्रजापति ब्रह्माकुमारी की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाई गई।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा युवाओं को संबोधित कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं व मनोवैज्ञानिक टीम द्वारा एसएसपी की इस पहल को युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने व उन्हें नशे की लत से मुक्ति दिलाने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया व हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया। चिकित्सा विभाग द्वारा कार्यशाला में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर भी लगाया गया जिनके द्वारा निःशुल्क चश्मे वितरण किए गए। इस अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक राजीव रंजन, हेमंत खड़कवाल, TCI फाउंडेशन व प्रजापति ब्रह्माकुमारी की टीम व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।