November 17, 2025

प्रीत विहार में हुई चोरी का खुलासा, बावरिया गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार

0
IMG_20250625_161954
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। गंगनहर थाना क्षेत्र पुलिस ने मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए बावरिया गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन बदमाशों से चोरी हुआ शत प्रतिशत माल बरामद करने का दावा किया है। जिसमें हजारों का कैश और लाखों के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए दिखाएं गए हैं। एसएसपी ने कोतवाल गगनहर सहित बदमाशों की धर पकड़ के लिए लगी पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
मिली जानकारी के अनुसार 10 जून 2025 को प्रीत विहार रुड़की के घर में अज्ञात बदमाशों द्वारा ताले तोड़कर हजारों रुपए का कैश सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था। घर स्वामी महिला ने कोतवाली गंगनहर पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। गंग नहर कोतवाल आरके सकलानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए प्रयास तेज किए। चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने यूपी दौरा कर प्राप्त सुराग स्पष्ट संदेश दे रहे थे कि चोरी के तार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बावरिया गिरोह से जुड़े हैं। इन तथ्यों की तस्दीक के लिए एक बार एसएसआई गंगनहर व उसके बाद अन्य उपनिरीक्षक को उत्तर प्रदेश भेजा गया तो संदिग्धों की पहचान एवं पुष्टि हुई। पुलिस टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर लाभप्रद सूचना देने के निर्देश दिए। टीम ने मुखबिर की सूचना पर लोहे के पुल के पास नहर पटरी कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से दो को दबोचा तो उनके कब्जे से चोरी की गई करीब 5 लाख रुपये की ज्वैलरी तथा बावन लाख रुपये के करीब नगदी बरामद हुई। पुलिस में पकड़े गए चोरों का नाम अंकुश पुत्र जोगेंद्र निवासी ग्राम निडोरी  नई बस्ती थाना डसना मसूरी जिला गाजियाबाद उम्र 23 वर्ष, काले पुत्र ओमप्रकाश निवासी अतरौली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद उम्र 22 वर्ष बताया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी, व0उ0नि0 अजय शाह, उ0नि0 राजीव उनियाल, उ0नि0 नवीन कुमार, उ0नि0 प्रवीण बिष्ट, अ0उ0नि0 मनीष कवि, हे0कां0 इसरार, कां0 प्रभाकर, कां0 नितिन, कां0 संदीप, कां0 चालक लाल सिंह, कां0 महिपाल(सीआईयू), कां0 राहुल (सीआईयू) आदि शामिल रहे।
*हिस्ट्रीशीटर हैं अंकुश-*
पुलिस की गिरफ्त में आया अंकुश इस गैंग का सरगना तथा थाना डासना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ पहले से कई मुकदमें दर्ज होने की जानकारी मिली है। विवरण के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page