काठापीर मेला ठेकेदार के खिलाफ समाज के लोगों में भारी आक्रोश

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेला ठेकेदार पर समाज को अपशब्द कहे जाने के आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद से समाज के लोगों में मेला ठेकेदार के प्रति आक्रोश उत्पन्न हो रहा है और इसी आक्रोश के चलते समाज के लोगों ने उनका पुतला भी फूंका है। समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में दो व्यक्ति आपस में फोन पर बात कर रहे हैं जिसमें से एक व्यक्ति मुस्लिम समाज के लोगों को अपशब्द कह रहा है। समाज के लोगों को अब शब्द कहे जाने का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद समाज के लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया। आरोप है कि सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है वह काठापीर मेला ठेकेदार वरिश अहमद का है। इसके बाद समाज के लोगों में उनके खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया। नाराज समाज के लोगों ने नारेबाजी कर उनके पुतले को आग के हवाले करते हुए पुलिस प्रशासन से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उधर मेला ठेकेदार वरिश अहमद का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो मेरा नहीं है बल्कि साजिश के तहत बदनाम करने को मेरा नाम लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में सुल्तानपुर चौकी में तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।