नशीले इंजेक्शनों की तस्करी का भांडाफोड़, एक गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/लक्सर (देशराज पाल)। नशा सामग्री की तस्करी और प्रतिबंधित दवाइयां के खिलाफ टीम द्वारा बार-बार कार्रवाई किए जाने के बाद भी यह मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां पर टीम ने एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी कर नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में नशा तस्करी और प्रतिबंध दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने जिले की पुलिस को निर्देश दे रखे हैं कि यदि इस तरह के लोग मिलते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इन्हीं नशा सामग्री की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए इंस्टिट्यूट लोगों को पड़कर जेल भेज रही है। टीम ने अभियान लगाम के तहत चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ लक्सर क्षेत्र से दबोचा। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। टीम ने उसके पास Tramadol Hydrochloride injection- 90 (कुल मात्रा -180 ML) बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने आरोपी का नाम बोबी शर्मा पुत्र सूरज शर्मा निवासी 10 नंबर ठोकर कनखल हरिद्वार बताया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कमल कान्त रतूड़ी, कानि0 महेन्द्र सिंह, कानि0 अक्षय तोमर आदि शामिल रहे।