मोड़े और टेडी की दुकान में लगी भीषण आग से लाखों के नुकसान का अनुमान, काबू

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। अल सुबह मोड़े और टेडी की दुकान में भीषण आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों बाद आग पर काबू पाया। आग के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुकान में आग लगने से लाखों के नुकसान की संभावना जताई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 4 बजे फायर यूनिट रुड़की की टीम को सूचना मिलेगी बढ़े राजपूतान स्थित कर कॉलेज के पास एक मोडे और टेडी बियर की दुकान में आग लग गई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दुकान में लग रही भीषण आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाने का प्रयास किया। बताया गया है कि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक लाखों रुपए के मोडे और टेडी बियर जलकर राख हो गए थे। दुकान में लगी भीषण आग से अन्य दुकानों में भी आग लगने का खतरा था लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम में लीडिंग फायरमैन विपिन सैनी, चालक नरेंद्र सिंह तोमर, फायरमैन सुनील कुमार बंदोलिया 4 फायरमैन शंकर कुमार आदि शामिल रहे।