6 दिवसीय समर कैम्प में छात्र-छात्राएं उत्साह पूर्वक प्राप्त कर रहे संगीत प्रशिक्षण

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/झबरेड़ा (देशराज पाल)। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से पीएमश्री इंटर राजकीय कॉलेज लाठरदेवा हूण में 6 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप में विद्यालय के छात्र-छात्राएं संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।
झबरेड़ा के ग्राम लाठरदेवाहुण स्थित पीएमश्री इंटर राजकीय विद्यालय में 16 जून से 21 जून 2025 तक एक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। छ दिवसीय समर कैंप में छात्र-छात्राओं को संगीत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त करने को छात्र-छात्राओं में एक अलग ही उत्साह देखने को नजर आ रहा है। समर कैंप के दौरान विद्यालय के शिक्षक भी आनंदित होकर अपना योगदान दे रहे हैं। पीएमश्री प्रभारी विपुल सालार ने बताया की समर कैंप के दौरान संगीत प्रशिक्षक उमेश नैथानी के निर्देशन में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं उनके अनुभव का बढ़-चढ़कर लाभ उठा रहे हैं। समर कैंप में दिनेश सिंह, सुशील चौधरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अलका रानी, राकेश शर्मा, अन्नु, सुषमा, आलोक द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह ने सफलतापूर्वक समर कैंप के लिए उपस्थित सभी को अपनी ओर शुभकामनाएं दी। संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों छात्र-छात्राओं में जागृति, अंजलि, शगुन, वरुण, आर्यन, रोहित आदि शामिल रहे।