July 14, 2025

अवश्य पढ़े आज का राशिफल और जाने आज कैसा रहेगा आपका पूरा दिन

0
IMG_20250309_085435
Getting your Trinity Audio player ready...

*मेष*
सितारा शाम तक व्यापार-कारोबार में लाभ देने तथा अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर बाद में जनरल हालात विपरीत बनेंगे, नुकसान का डर।

*वृष*
सितारा शाम तक कामयाबी देने तथा इज्जत-मान बढ़ाने व दुश्मनों को कमजोर रखने वाला, किंतु बाद में सितारा अर्थदशा के लिए अच्छा बनेगा।

*मिथुन*
जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, कामकाजी दशा भी ठीक-ठाक, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

*कर्क*
सितारा शाम तक पेट के लिए कमजोर इसलिए तबीयत को सूट करने वाली वस्तुओं को खान-पान में यूज न करें, मगर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे।

*सिंह*
सितारा कारोबारी दशा शाम तक ठीक रखेगा, सफलता साथ देगी मगर तदोपरांत समय सेहत के लिए कमजोर बनेगा।

*कन्या*
सितारा शाम तक मन को अशांत, परेशान, डिस्टर्ब रखेगा, मगर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे, कामयाबी साथ देगी।

*तुला*
शाम तक जनरल हालात में बेहतरी का ट्रैंड बना रहेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर बाद में समय परेशानियों वाला बन सकता है।

*वृश्चिक*
समय कामयाबी तथा इज्जत मान वाला, तेज प्रभाव बना रहेगा मगर पांव फिसलने के कारण कहीं चोट लगने का डर।

*धनु*
शाम तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, मगर बाद में हर फ्रंट पर कामयाबी मिलेगी।

*मकर*
कारोबारी काम बे-ध्यानी के साथ न करने चाहिएं, मगर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

*कुम्भ*
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छाी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर तबीयत में तेजी।

*मीन*
सितारा शाम तक खर्चों को बढ़ाने, नुकसान देने वाला, मगर बाद में हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page