निर्वाचन अधिकारी पर गंभीर आरोप, मीडिया को भी समय से जानकारी देने से परहेज़

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (देशराज पाल/राजपाल)। लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लि० मंगलौर मुख्यालय में चुनाव प्रक्रिया चालू है। चुनाव को निष्पक्ष और किसानों को विश्वास में लेकर कराने के लिए अतुल प्रताप सिंह को निर्वाचन अधिकारी बनाकर यहां भेजा गया है। चुनाव प्रक्रिया के प्रारंभ से ही निर्वाचन अधिकारी पर मिलीभगत के किसानों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि बंद कमरे में बैठकर आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा था। इसको लेकर उम्मीदवार और किसानों ने समिति पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं एक किसान ने तो मीडिया के सामने खुलेआम आकर कहा कि उनके पास बैंक में हिस्सेदारी है और उसका प्रमाण भी है लेकिन उसके बावजूद भी उसका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया।
लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लि० मंगलौर मुख्यालय में डेलीगेट्स के चुनाव को लेकर जहां किसानों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है तो वही कुछ किसानों के चेहरे भी मुर्झाए हुए हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन अधिकारी पर हीला हवाली का आरोप लगाते हुए किसान प्रदर्शन करने को भी मजबूर है लेकिन उसके बावजूद भी उक्त निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होती देख किसान परेशान है।
किसानों का आरोप है कि बैंक में हिस्सेदारी होने के बावजूद भी उनको वोट डालने से वंचित किया जा रहा है। इतना ही नहीं डेलीगेट का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के कागजों को भी इधर-उधर गायब कर उन्हें चुनाव से ही बाहर का रास्ता दिखाने के भी आरोप निर्वाचन अधिकारी पर लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं चुनाव अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की फाइनल वैध सूची लगाने का जो समय सायं 4:30 का है उसे समय पर भी सूची नहीं लगाई जा रही है इतना ही नहीं सूची को देर रात 11:00 के आसपास चस्पा किया गया। जिसको लेकर किसानों में निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ भारी आक्रोश पनप रहा है। आज यानी मंगलवार को नाम वापसी को लेकर समय निर्धारित किया गया था। बताया गया है कि आज भी निर्वाचन अधिकारी ने अपनी मनमानी के चलते एक घंटा लेट पहुंचे और नाम वापसी की प्रक्रिया को चालू किया। इतना ही नहीं नाम वापसी के बाद जो फाइनल सूची सायं 4:30 बजे लगाई जानी थी वह भी समय से नहीं लगाई गई। मीडिया को भी रात्रि लगभग 8:30 के बाद फाइनल सूची की जानकारी दी गई जिसमें चुनाव चिन्ह आवंटित करने की कोई जानकारी नहीं थी। इतना ही नहीं इसको लेकर कई बार निर्वाचन अधिकारी के फोन नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उधर से कोई रिस्पांस न मिलने के कारण प्रत्याशियों को क्या-क्या चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए उसको प्रकाशित नहीं कर पाए। किसानों का तो यहां तक आरोप है कि निर्वाचन अधिकारी मिलीभगत कर चुनाव को ज्यादातर निर्विरोध ही करना चाहते हैं। इसको लेकर किसानों और डेलीगेट का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ लगातार आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।
13268 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
लिब्बरहेडी सहकारी गन्ना विकास समिति लि० मंगलौर मुख्यालय में 7 निर्वाचन क्षेत्र
नारसन कला, लिब्बरहेडी, शेरपुर खेलमऊ, मुंडलाना, मोहम्मदपुर जट, कुमराडी, अकबरपुर ढांचेकी
कुल 118 डेलीगेट्स पदों पर होना है चुनाव
निर्बल उम्मीदवार 52
सबल उम्मीदवार 66