जमीन कब्जाने की नियत से घर में घुसकर विकलांग महिला और नाबालिक बेटी के साथ मारपीट कपड़े फाड़े

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमीन कब्जाने के चक्कर में मारपीट के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं। जमीन कब्जाने की नीयत से घर में घुसकर मारपीट का एक और मामला सामने आया है जहां पर दबंगों ने घर में घुसकर एक विकलांग महिला और उसकी नाबालिक बेटी के साथ गंदी-गंदी गाली गलौज करने के साथ मारपीट ही नहीं बल्कि उनके कपड़े तक फाड़ डालें। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरजौली जट निवासी पीड़ित विजयपाल उर्फ नीटू ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जब वह काम से खेतों पर गया था तभी सुबह के समय अंकित, विनीत, चरण सिंह व सुमन लाठी डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और गंदी-गंदी गलियां देने के साथ ही मेरी पत्नी सरिता जो कि विकलांग है के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं इस घटना का जब मेरी नाबालिग पुत्री मोबाइल से वीडियो बना रही थी तो हमलावरों ने उसे भी जमीन पर गिरा कर मारना पीटना शुरू करने के साथ ही उसके वह मेरी पत्नी के कपड़े तक फाड़ डालें। आरोप है कि आरोपियों ने मोबाइल को भी तोड़ दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब मौके की ओर दौड़े तो दबंग पत्नी में बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए टूटे हुए मोबाइल को लेकर फरार हो गए। मेरी पत्नी ने जानकारी मुझे दी जिसके बाद में अपनी घायल पत्नी और बेटी को लेकर मंगलौर कोतवाली पहुंचा और मामले में आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर पुलिस को दी। पीड़ित का आरोप है कि मंगलौर पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों की कोई अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इतना नहीं पुलिस द्वारा घायलों का मेडिकल भी नहीं कराया गया जबकि मारपीट में शामिल अंकित होमगार्ड है और वह आए दिन हमें धमकी देता है कि तुम चाहे कहीं चले जाओ हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। पुलिस में मेरी अच्छी पहुंच है। इस तरह का दबंग हम पर रौब गालिब करता रहता है। पीड़ित का आरोप है कि सात आठ माह पहले भी दबंगों ने जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट की थी लेकिन तब भी इनके खिलाफ तहरीर पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। मामले में एक शिकायती पत्र एसएसपी को दिया गया था लेकिन तब भी मामले में पुलिस द्वारा कुछ नहीं किया गया। तभी से इन दबंगों के हौसले बुलंद है। दबंग अंकित जोकि होमगार्ड है का साफ-साफ कहना है कि वह पहले भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाए थे अब भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। अब देखना होगा कि क्या पुलिस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए उक्त होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करती है या नहीं या होमगार्ड के दबाव में मामला यूं ही रफा दफा रहेगा।