चेयरमैन मोहिउद्दीन ने दिए बकरा ईद पर चाक चौबंद सफाई के आदेश

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। बकरा ईद से पहले क्षेत्र में सभी अधूरे पड़े निर्माण कार्य और साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए। अध्यक्ष ने इसके लिए एक विशेष टीम का भी गठन करने निर्देश जारी किए हैं।
बुधवार को नगर पालिका मंगलौर हाल में सभासद और कर्मचारियों से बैठक करते हुए अध्यक्ष मोहिउद्दीन कहा कि बकरा ईद पर साफ सफाई चाक चौबंद हो इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कहा कि बकरा ईद पर किसी को भी छुट्टी नहीं मिलेगी। सभी को ड्यूटी पर आकर सफाई व्यवस्था का कार्य देखना होगा। ट्रैक्टर चालक, गाड़ी चालक ईद की नमाज अदा कर ड्यूटी पर पहुंचे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यदि बीच में कोई सरकारी छुट्टी होती है तो उसे ईद के बाद एडजस्ट कर लिया जाएगा। बकरा ईद की तैयारी का वह स्वयं अपने स्कूटर पर उतारकर क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और यदि साफ सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कमी पाई गई तो उक्त कर्मचारी के खिलाफ करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बकरा ईद पर साफ सफाई को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया जाए ताकि बकरा ईद पर जानवरों के अवशेष को सड़कों से उठाकर गढ़ों में दबाया जा सके। बकरा ईद पर किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी बातों का कर्मचारी और अधिकारी ध्यान रखें। इस अवसर पर बैठक में ईओ नौशाद हसीन, सफाई निरीक्षक जसवीर सिंह, सफाई यूनियन के अध्यक्ष सौरण सिंह, महामंत्री लखन, अरविंद, सुरेश डोबरा, संजय कुमार, सभासद अहतसाम मूलहक उर्फ बाबू, सभासद जहीर खान, सभासद रजत शर्मा, सभासद मोहम्मद अयूब, सभासद परवेज नंबरदार, सभासद प्रतिनिधि अहसान, सभासद करीम अय्यर, सभासद आरिफ इकबाल, सभासद प्रतिनिधि अफजाल अंसारी, सभासद प्रतिनिधि शहजाद आदि उपस्थित रहे।
*बैठक के बीच में जब एक कर्मचारी बोला साहब डेड माह से झाड़ू नहीं है*
बकरा ईद की तैयारी को लेकर जब अध्यक्ष सभासद और कर्मचारियों की बैठक ले रहे थे तब ही एक कर्मचारी ने बेबाक बोलते हुए कहा कि साहब डेढ माह से झाडू ही नहीं है तो सफाई कैसे हो। उक्त कर्मचारी की बात का जवाब देते हुए ईओ नौशाद हसीन ने कहा कि उन्हें अभी तुम्हारे द्वारा ही पता चला है अभी तुरंत झाड़ू उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके बाद यह मामला बैठक के बाद चर्चा का विषय बना रहा।