June 18, 2025

राज्यमंत्री विनय कुमार रोहिल्ला ने महापौर संग नाली नालों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

0
IMG_20250602_155834
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री विनय कुमार रोहिल्ला ने रुड़की नगर क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र में बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जल भराव की समस्या, नालों की नियमित सफाई, तथा तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण की स्थिति का मौके पर जाकर मूल्यांकन करना था।
राज्य मंत्री विनय कुमार रोहिल्ला ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नालों की सफाई में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताते हुए नगर निगम को सख्त हिदायत दी कि आगामी 15 जून से पूर्व सभी प्रमुख नालों की सफाई पूर्ण कर ली जाए, जिससे बारिश के समय नागरिकों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर उन्होंने नगर निगम तथा संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि चिन्हित अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए एवं भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सतत निगरानी रखी जाए। नगर क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्थायी समाधान की योजना तैयार करने के निर्देश भी राज्य मंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि जनता को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। नगर निगम मेयर अनीता देवी अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मंत्री को क्षेत्र की जमीनी समस्याओं से अवगत कराया और समाधान हेतु सहयोग की अपेक्षा की। राज्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि रुड़की नगर की मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा एवं संबंधित विभागों को सख्ती से निर्देशित किया गया है कि कार्यों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण में रुड़की नगर निगम की मेयर अनीता देवी अग्रवाल, भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, अरविंद गौतम, ब्लॉक प्रमुख कविंदर चौधरी, सतीश रोहिल्ला, पार्षदगण नवनीत शर्मा, अनुराग त्यागी, पंकज नंदा, सचिन गुर्जर, ध्रुव गुप्ता, विवेक कंबोज, नगर आयुक्त तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page