June 18, 2025

राज्यमंत्री विनय रोहिल्ला ने रुड़की आईंआईटी में बैठक कर क्षेत्रीय समस्याओं का लिया जायजा

0
IMG_20250601_181213
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की (देशराज पाल)। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री विनय विनय रोहिल्ला ने रुड़की स्थित आईआईटी के अर्थ साइंस हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी जिला महामंत्री अरविंद गौतम एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं का जायज़ा लेना, आपदा प्रबंधन से संबंधित विषयों पर चर्चा करना एवं आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार करना था। बैठक के दौरान राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और क्षेत्रीय आपदाओं, विशेष रूप से बरसात में जलभराव, नालों पर अतिक्रमण, नालों की सफाई, नदियों के कटाव, तालाबों पर अतिक्रमण और आपातकालीन सेवाओं की स्थिति पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया।
राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला ने यह भी कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रबंधन को लेकर पूरी तरह से सतर्क और संवेदनशील है तथा जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जमीनी स्तर पर जाकर समस्याओं का निरीक्षण करें और उसके निराकरण के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करें। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में क्षेत्रीय निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें संभावित आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का आकलन किया जाएगा। साथ ही एक विभागीय बैठक आयोजित कर सभी संबंधित विभागों के समन्वय से समाधानात्मक कार्य योजना तैयार की जाएगी। बैठक में सभी पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को आपदा मंत्री के समक्ष रखा। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी, जिला महामंत्री अरविंद गौतम सहित सभी पदाधिकारीयों ने राज्यमंत्री विनय रोहिल्ला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आगमन से निश्चित रूप से क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण को गति मिलेगी और जनता को राहत प्रदान की जा सकेगी। राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला ने स्पष्ट किया कि जनता से जुड़ी हर समस्या पर सरकार संवेदनशील है और भविष्य में भी इसी प्रकार जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए आपदा प्रबंधन को मजबूत बनाया जाएगा। बैठक में भाग लेने वालों में ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी, भाजपा नेता सुशील त्यागी, पवन तोमर, जिला महामंत्री अरविंद गौतम,भीम सिंह, सावित्री मंगला, सतीश सैनी, पंकज नंदा, पूजा नंदा, आलोक गौतम, मनोज नायक, विवेक कंबोज, सुशील रावत, रवि राणा, धीर सिंह, रोमा सैनी, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, सुमित अग्रवाल, गगन सरीन, विपुल कुमार, सचिन गुर्जर, विनीत प्रजापति, प्रोफेसर संदीप सिंह, विभाग अध्यक्ष भू विज्ञान प्रोफेसर विपुल सिलवाल, अजय टाक, बी एल अग्रवाल, कुणाल सचदेवा, अवनीश त्यागी, वरुण, पुलकित, ममता चहल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page