कलियर पुलिस का तूफानी सत्यापन अभियान, 182 सत्यापन, दो पर कार्रवाई

Getting your Trinity Audio player ready...
|
पिरान कलियर (तस्लीम)। कलियर थाना पुलिस द्वारा आज तूफानी सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस के इस तूफानी अभियान में 182 के सत्यापन किए गए हैं तो वही दो के खिलाफ कोर्ट चालान कार्रवाई भी की गई है। पुलिस द्वारा तूफानी सत्यापन अभियान चलाये जाने से आज पूरा दिन क्षेत्र के किराएदारों और मकान मालिकों में हड़कंप सा मचा रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वर्तमान में चारधाम यात्रा व वर्तमान परिदृष्य के दृष्टिगत बाहरी लोगो के सत्यापन व आपराधिक घटनाओं की रोकथाम तथा आपराधिक
संदिग्ध तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पिरान कलियर क्षेत्रान्तर्गत झुग्गी झोपडी व रिहाईशी इलाकों में निवासरत होटल व मकान मालिकों व बाहरी संदिग्धों व्यक्तियो, बाहरी किरायेदारों, व घरेलू नौकरो, ठेली, फड वाले, कबाडियो के सत्यापन को पुनः सघन अभियान चलाया गया। थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान के दौरान 4 अलग-अलग पुलिस टीमों के द्वारा करीब कुल 182 लोगो का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियों को रखने वाले 2 भवन स्वामियों द्वारा किरायेदारो का सत्यापन ना कराये जाने पर कोर्ट के चालान काटे गये। साथ ही साथ छ: होटलो को भी चैक किया गया।
अभियान के दौरान सभी मकान मालिको को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियो का शीघ्र सत्यापन करने तथा सोशल साईट पर भ्रामक संदेश व फर्जी विज्ञापनो से बचने की अपील कर निर्देशित/जागरूक किया गया। बाहरी फड, ठेली, मोटर मैकेनिक, गैराजो में काम करने वाले व्यक्तियों कबाडियों को भी अपना-अपना सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान बताया गया कि यह अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है। सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा।