फॉर्च्यूनर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिंडत, बाइक सवार की हालत गंभीर

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। फॉर्च्यूनर कार और मोटरसाइकिल की भिंडत हो गई है। भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को एंबुलेंस की सहायता से पुलिस और राहगीरों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम लगभग 7:15 के आसपास मोटरसाइकिल पर सवार एक दूध वाला गांव से दूध लेकर मंगलौर जा रहा था। बताया गया है इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी। दूध लेकर मोटरसाइकिल सवार जैसे ही मंगलौर झबरेड़ा रोड की ओर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पहुंचा तो सामने की ओर से तेज गति से आ रही फॉर्च्यूनर कार से मोटरसाइकिल सवार की भिड़ंत हो गई। बताया गया है कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार सड़क किनारे दूर जा गिरा और सड़क पर ही उसका सारा दूध बह गया। मोटरसाइकिल सवार को सड़क किनारे गंभीर हालत में देख रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की जानकारी मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को एंबुलेंस के द्वारा उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल का नाम सोनू उम्र 22 पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ग्राम गदरजुड्डा बताया गया है। पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।