राजमिस्त्री पर जानलेवा हमला, बचाने आए चाचा और भाई की हालत गंभीर

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। दीवार बना रहे राजमिस्त्री पर पड़ोसी ने लोहे की रोड से जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में राजमिस्त्री को बचाने आए उसके चाचा और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए हरिद्वार से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। मामले में पीड़ित द्वारा तीन को नामजद करते हुए तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम मुंडियाकी कोतवाली मंगलौर अपनी दीवार का निर्माण करवा रहा है। बताया गया है कि बुधवार की सुबह राजमिस्त्री अंकित पुत्र सरजीत निवासी मुंडियाकी दीवार का निर्माण कर रहा था। आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले पिंकू पुत्र कल्लू, गुड्डू उर्फ सत्यवीर पुत्र राम सिंह व गोविंद पुत्र कुरडी निवासी मुंडियाकी ने दीवार निर्माण का विरोध करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। इससे पहले की मिस्त्री अंकित कुछ समझ पाता हमलावरों ने लाठी डंडे और लोहे की राड से हमला बोल दिया। राजमिस्त्री पर हमला होता देख बीच बचाव करने आए राजमिस्त्री के चाचा मंगेश पुत्र अमरपाल व भाई विकास हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि विकास के सिर पर लोहे की राड से हमला किया गया है जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। शोर शराबे की आवाज सुन आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। लोगों को अपनी ओर आता देख हमलावर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को भर्ती कराया जहां से मंजेश और विकास की हालत को गंभीर देखते हुए रुड़की सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। बताया गया है कि यहां से भी उन्हें हरिद्वार के लिए रेफर किया गया था। लेकिन हरिद्वार से उन्हें ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया गया जिसके बाद इनका इलाज एम्स में चल रहा है। पीड़ित ने मंगलौर कोतवाली पहुंच पिंकू पुत्र कल्लू, गुड्डू उर्फ सत्यवीर तथा तीसरा गोविंद पुत्र कुरडी निवासी मुंडियाकी को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। मंगलौर कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।