June 18, 2025

फर्जी वकील बन गांजे की बड़ी खेप को जा रहे थे सप्लाई करने, रास्ते में गिरफ्तार

0
IMG_20250521_141123
Getting your Trinity Audio player ready...

देहरादून (देशराज पाल)। चेकिंग कर रही ऊधमसिंह नगर पुलिस टीम के हाथ एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे की खेप के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नशा तस्कर में से एक अपने आप को वकील बताया करता था। नशा तस्कर रुद्रपुर में जा रहे थे गांजे की सप्लाई करने।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि जिले में नशा कारोबारी की कमर तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं इस अभियान के दौरान पुलिस टीम को कामयाबी भी हासिल हो रही है। उन्होंने बताया ऊधमसिंह नगर पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग कर रही पुलिस को हरियाणा की ओर से आती हुई एक कर दिखाई दी। पुलिस ने कार चालक को रूकने का इशारा किया लेकिन वह रुकने की बजाय पुलिस को देखकर कार को और तेजी से भगा ले गया। कार सवारों का पीछा कर उन्हें कुछ ही दूरी से दबोच लिया। पुलिस ने जब कार की चेकिंग की तो कार में गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस ने बताया कार 47.570 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस टीम कार सहित दोनों नशा तस्करों को अपने साथ ले आई। पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह नशा तस्कर मलखान गिरी उड़ीसा से गांजे को सस्ते रेट में लाकर रुद्रपुर के क्षेत्र में मंहगे दामों में सप्लाई किया करते थे। पुलिस ने दोनों नशा तस्करों के नाम मेंदीपांकर विश्वास पुत्र दिलीप विश्वास, दूसरे का नाम घनश्याम निवासी ग्राम व थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा बताया है। पुलिस ने बताया पकड़ा गया नशा तस्कर घनश्याम अपने आप को वकील बताया करता था। पुलिस ने पकड़े गए दोनों नशा तस्करों का प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page