नशीली दवाई और इंजेक्शन के साथ मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरिद्वार (देशराज पाल)। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर समाज को नशामुक्त करने को जिला स्तर पर लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच एएनटीएफ, ड्रग्स विभाग व ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सराय में इमामबाड़ा चौक के पास रजत मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाई और इंजेक्शन बरामद किए हैं।
जिले में नशा तस्कर और मिलावट खोरों तथा मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंध दवाइयां बेचने की जानकारी पिछले काफी समय से मिलती आ रही थी। इसी के क्रम में एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने पुलिस के साथ अन्य विभाग की टीम को तैयार कर एक संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने के आदेश जारी की। इसी क्रम मंगलवार को संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक रजत बब्बर को पुलिस हिरासत में लेकर नशीली दवाइयों व नशीले इंजेक्शनों के साथ-साथ 4200 रुपए की नगदी भी बरामद की। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में प्रभावी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अल्ट्रा बेन इंजेक्शन- 3, अल्ट्रा जस्ट टैबलेट- 38, लिजेसिक इंजेक्शन- 5, एक्सप्राम प्लस- 10, कफ सिरप कोडिंग सल्फेट- 2 बरामद किए। पुलिस टीम में प्रभारी चौकी बाजार देवेंद्र सिंह तोमर, हे0का0 हिमेश चंद्र, का0 दिनेश कुमार। ड्रग्स विभाग की टीम से निरीक्षक अनीता भारती, निरीक्षक हार्दिक भट्ट, निरीक्षक ऋषभ धामा, निरीक्षक अमित कुमार, निरीक्षक मेघा व एएनटीएफ टीम से उ0नि0 रणजीत सिंह तोमर, हे0का0 राजवर्धन शामिल रहे।