June 18, 2025

चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ एक वाहन चोर गिरफ्तार

0
IMG_20250519_185425

हरिद्वार (देशराज पाल)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को एक अच्छी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोर का विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरियों की घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस वाहन चोरों की तलाश के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। विगत दो दिन पूर्व सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल देवासी सुल्तानपुरी माधुरी थाना बहादराबाद हरिद्वार व नवल‌ कोरी पुत्र चंन्दन कोरी निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी सुखी नदी भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार दोनों ने पुलिस को लिखित में तहरीर दी की उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। ज्वालापुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर वाहन चोरों की तलाश के लिए प्रयास तेज किए। एसएसपी के आदेश पर क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के कुशल निर्देशन/पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में टीमें गठित की गई।टीमों द्वारा कड़ी सुरागरशि पतारसी कर मेनुअली कर मुखबिर ख़ास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया। सन्दिग्ध व्यक्तियों, वाहनो की प्रत्येक दिन रात्रि में अलग -अलग स्थानों पर चैकिंग की गई। इसी बीच चैकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल के साथ सेक्टर 2 के पास निकट नेहरू युवा केंद्र से एक युवक को पकड़ा। पुलिस ने युवक की निशादेही पर 03 और मोटरसाइकिलें अलग-अलग स्थान से चोरी की गई थी बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए दुपहिया वाहन चोर का नाम
नमन पाल पुत्र उमेश पाल निवासी बालाजी धाम के पास नंन्द विहार कॉलोनी श्यामपुर थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार बताया है। वाहन चोर से पकड़ी गई मोटरसाइकिल में मो0साईकिल स्प्लेंडर  नम्बर UP-12AF-7128, मो0साईकिल स्प्लेंडर नम्बर UK08AT-4691, मो0साईकिल स्प्लेंडर नंबर UA-07M-7829, मो0 साइकिल होंडा ड्रीम नंबर UK07-BF3424 बरामद की है। वाहन चोर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में, उप निरीक्षक नवीन नेगी प्रभारी चौकी रेल, कां0महावीर पुंडीर, कां0 अंकुर चौधरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page