June 18, 2025

ईदगाह रोड पर मंगलौर पुलिस का छापा, दो जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार

0
IMG_20250519_204851
Getting your Trinity Audio player ready...

रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मार करवाई कर दो लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने उनके पास से हजारों रुपए की नकटी भी बरामद करने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली पुलिस को पिछले काफी समय से ईद का रोड पर जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। मंगलौर पुलिस ने रविवार की देर श्याम सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान जुआं खेलते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से ताश पत्ते और 2950 रूपए की नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों जारी का नाम अजीम खान पुत्र भूरा निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलौर, आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र अतीक निवासी लालबाड़ा मंगलौर बताया है। दोनों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में अ०उ०नि० गजपाल राम, हेड कांस्टेबल श्याम बाबू, कांस्टेबल शहजाद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page