पूर्व मेयर गौरव गोयल ने विद्यालय नंबर 8 रामनगर के बच्चों को वितरित की पाठ्य सामग्री

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की (देशराज पाल)। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नंबर-8 रामनगर में पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा सैकड़ों बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बच्चों को सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जहां अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं तथा शिक्षा का स्तर सुधारा जा रहा है। वहीं उनका प्रयास भी रहता है कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें पाठ्य सामग्री वितरित की जाए, साथ ही बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढे और उनकी किसी ना किसी रुप में मदद भी की जा सके। पंडित कैलाश सेमवाल ने पूर्व मेयर गौरव गोयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा विगत पन्द्रह-बीस वर्षों से बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु जो पाठन सामग्री वितरित की जाती है वह बहुत ही प्रशंसनीय है। प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी बेनीवाल ने कहा कि पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा स्कूल में सभी बच्चों को पाठन सामग्री वितरित की गई है उससे बच्चों में उर्जा का संचार हुआ है तथा बच्चे सामग्री पाकर गदगद हो गए हैं।इस अवसर पर सहायक अध्यापिका नीलिमा सिंहा,रीता रानी, पूनम अरोड़ा,रीना कुमारी, दीपा शर्मा, फूल कली, संजीव मेहंदीरत्ता, निखिल सेठी, लव कुश व अमन आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।