तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा हवालात

Getting your Trinity Audio player ready...
|
रुड़की/मंगलौर (राजपाल)। एक युवक को शादी समारोह में डीजे पर तमंचे के साथ डिस्को करना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने आरोपी युवक का विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कार्रवाई एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल के आदेश पर अमल में लाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरजौली जट निवासी युवक का शादी समारोह में तमंचे के साथ डिस्को का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। युवक तमंचे पर डिस्को करने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तभी पुलिस हरकत में आई। एसएसपी हरिद्वार द्वारा सोशल मीडिया पर हवाबाज़ी कर दबंगई दिखाने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करने के क्रम में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उसके पास से एक तमंचा 315 बोर का भी बरामद किया है। पुलिस ने युवक का नाम दीपक पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम हरजौली जट थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार बताया है। युवक को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश डिमरी, कांस्टेबल किशन देव, कांस्टेबल आमिर आदि शामिल रहे।